सीएम की पत्नी ने चरक अस्पताल में व्यवस्था देखी
शहीद गजेंद्र राव सुर्वे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पत्नी सीमा शामिल हुई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें चरक अस्पताल की व्यवस्था दिखाई।
सिविल सर्जन डॉक्टर अजय दिवाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती यादव के द्वारा महिला वार्ड, मेटरनिटी समेत अन्य वार्डों में व्यवस्था देखी व उपकरणों की जानकारी उन्हें प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कि अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज की प्रॉपर सुविधाएं मिलनी चाहिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, जिससे लोगों के मन में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अच्छा भाव रहे। इस दौरान डॉक्टर, नर्स समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।