केंद्रों का जायजा लेने विभाग की टीम पहुंची:दसवीं के 23 हजार विद्यार्थियों ने हल किया अंग्रेजी का पेपर
दसवीं बोर्ड परीक्षा में सोमवार को 23203 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय का पेपर हल किया। इस दौरान 782 विद्यार्थी अनुपस्थित भी रहे। शिक्षा विभाग की टीम इस दौरान कई केंद्रों पर औचक दौरा करने पहुंची। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने शिक्षा विभाग के दल के साथ बीआर मेहता, बालक स्कूल उन्हेल, कन्या उन्हेल, बालक नागदा, व खरसौदखुर्द समेत डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने कन्या बड़नगर, बलेड़ी शासकीय स्कूल में परीक्षा केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खाचरौद में 172, बड़नगर में 136, महिदपुर 125, उज्जैन 262, तराना 73 व घटि्टया में 14 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।