100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान के अंतर्गत टीबी मरिजो को चरक अस्पताल में हुआ 30 फूड बास्केट का वितरण
100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान के अंतर्गत टीबी मरिजो को चरक अस्पताल में हुआ 30 फूड बास्केट का वितरण
उज्जैन,04 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. अजय दिवाकर के निर्देशन में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा जिले में उपचार ले रहे टीबी मरिजो को 30 फूड बास्केट वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में डॉ. अजय दिवाकर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला उज्जैन, डॉ. अरुण कुशवाह जिला क्षय अधिकारी, डॉ. चिन्मय चिचोलिकर आरएमओ जिला अस्पताल डॉ. विजय मरमट चेस्ट फिजीशियन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बी. आर रत्नाकर, डॉ. निधि जैन, डॉ. अभिषेक जाटवा एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी उपस्थित हुवे।
उल्लेखनीय है कि, माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाए जाने के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यकम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 हाई प्रियारटी जिलो में से उज्जैन जिले में भी 07 दिसम्बर-2024 से 24 मार्च-2025 तक 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले की उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को चिन्हित कर समस्त की जांच एवं उपचार कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्र में हेड हेण्डल एक्सरे नि:क्षय वाहन के माध्यम से उच्च जोखिम वाली जनसंख्या के चेस्ट एक्सरे करवाये जा रहा है एवं समय पर चिन्हित कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।