top header advertisement
Home - उज्जैन << आज एक दिवसीय युवा संगम,स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हाट बाजार में किया जाएगा

आज एक दिवसीय युवा संगम,स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हाट बाजार में किया जाएगा


आज एक दिवसीय युवा संगम,स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हाट बाजार में किया जाएगा

उज्जैन,4 मार्च। मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई संस्थान के तत्वधान में आज प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक स्थानः हाट बाजार हरिफाटक ब्रिज नीलगंगा उज्जैन में एक दिवसीय युवा संगम मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।

            उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनिया जैसे कटारिया समूह, आईटीएम एडुटेक प्रा., ईवे आईटी सॉल्यूशन प्रा, एलआईसी ऑफ इंडिया, भागीरथ मोटर्स उज्जैन, श्रीजी पॉलिमर्स उज्जैन, एडवटिज प्राइवेट लिमिटेड (आइसेक्ट), रोजगार इंडिया प्लेसमेंट उज्जैन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लोकेटर सुरक्षा, मैक्रॉन लोगी सुर. प्राइवेट लिमिटेड, बेस्ट लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, सेंटम फाउंडेशन उज्जैन, इंडिया ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइर्जर लि इन्दौर, प्रतिभा स्वाराज प्रा.लि. उज्जैन, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन, आदित्य बिडला इंश्योरेंस उज्जैन आदि के लगभग 300 से अधिक विभिन्न पदों जैसे सेल्स एक्जिकिटीव, टेक्नीशियन, ट्रेनर, सैल्स, टिम लिडर, बैकआफिस, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर, हेल्पर, ऑफिस बॉय आदि पदों पर आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने कम्पनीयों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।

          रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी।  उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 5वी से स्नाकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।   रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियों एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लावें।

Leave a reply