top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्राम रत्‍नाखेड़ी में स्थित कपिला गौशाला का निरीक्षण किया

कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्राम रत्‍नाखेड़ी में स्थित कपिला गौशाला का निरीक्षण किया


कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्राम रत्‍नाखेड़ी में स्थित कपिला गौशाला का निरीक्षण किया

उज्‍जैन,25 फरवरी। कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को ग्राम रत्‍नाखेड़ी पहुंचकर कपिला गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। गौशाला के संचालक संत श्री अच्‍युतानंद जी महाराज ने गौशाला में संचालित निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि गौशाला में पीछे की ओर एक अतिरिक्‍त मार्ग बनाए जाने की आवश्‍यकता है। इसके अलावा गायों के चारे के भण्‍डारण के लिए एक शेड का निर्माण किए जाने की आवश्‍यकता है। कलेक्‍टर श्री सिंह ने इस पर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम उज्‍जैन-ग्रामीण श्रीमती कृतिका भीमावत एवं अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply