चैंपियनशिप लखनऊ में मध्य प्रदेश टीम को टीम चैंपियनशिप का खिताब
फेडरेशन कप बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप लखनऊ में मध्य प्रदेश टीम को टीम चैंपियनशिप का खिताब... इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में लखनऊ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा 7 लाख कैश प्राइज फेडरेशन कप बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप लखनऊ में मध्य प्रदेश के 39 वर्ष के रिकॉर्ड में प्रथम बार राष्ट्रीय स्तर पर टीम चैंपियनशिप का खिताब प्राप्त हुआ... चैंपियनशिप के प्रत्येक वजन विभाग में एमपी बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत , कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाया... उक्त खेलआशय की जानकारी प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश राज्य इकाई के चेयर मैन प्रेमसिंह यादव एवं पूर्व मिस्टर इंडिया (सिविल सर्विसेज )राज्य अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के अल्ताफ खान ने 400 से भी अधिक खिलाड़ियों में अव्वल रहते हुए संपूर्ण स्पर्धा का उपविजेता का खिताब ,1लाख रुपए आकर्षक ट्रॉफी एवं मैडल से सम्मानित किया... वही गौरव गुर्जर (गोल्ड), अफराज खान मेन फिजिक (गोल्ड), राजीव साहू (कांस्य), मिर्जा जमाल (5th), श्याम परमार (4th स्थान) मेन फिजिक में प्राप्त कर करने में सफल रहे... वही मध्य प्रदेश के प्रमोद तिवारी एवं निखिल ठाकुर ,सुरेश नायक अंतिम आठ में स्थान बनाने में सफल रहे... मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक स्वर्णिम उपलब्धि पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा प्रदेश के महासचिव एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अतिन तिवारी, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ,रोहित जेठवा को शान ए बिल्डिंग खिताब से अलंकृत किया गया.