top header advertisement
Home - उज्जैन << टीवीएस शोरूम में चोरी करने वाला आरोपी बड़नगर पुलिस की गिरफ्त में।

टीवीएस शोरूम में चोरी करने वाला आरोपी बड़नगर पुलिस की गिरफ्त में।


उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, बड़नगर पुलिस ने चोरी के आरोपी विजय, पुत्र मानसिंह, निवासी ग्राम मकोदिया चौकी खवासा, थाना थांदला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 2,44,483 रुपये की चोरी की रकम, 1 चांदी का कंदौरा, 1 जोड़ी पायजेब, 1 चांदी का ब्रेसलेट, 1 मोबाइल और 27,100 रुपये नगद बरामद किए हैं।
▪️ घटना का विवरण:
फरियादी दिलीप पटेल, निवासी ग्राम गुणवाद ने थाना बड़नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जनवरी 2025 की रात को अज्ञात बदमाशों ने टीवीएस शोरूम की खिड़की और ड्राज तोड़कर 2,44,483 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। फरियादी की शिकायत पर थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 698/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
▪️ पुलिस कार्यवाही:
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार द्वारा घटनास्थल का मौका-मुआयना कर एक टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के पास रात के समय दिखाई दिया। उसकी पहचान विजय के रूप में हुई, जो बक्षराज फेक्ट्री बड़नगर में अपनी मासी के घर पर रह रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने तकनीकी सहायता से गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया और बताया कि चोरी की रकम से उसने मोबाइल और चांदी के जेवर खरीदे थे।
▪️ आपराधिक रिकॉर्ड:
आरोपी विजय का आपराधिक रिकॉर्ड
1. अपराध क्रमांक 577/2017, धारा 363, 376(2)(एन) भादवि, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
2. अपराध क्रमांक 325/2018, धारा 457, 380 भादवि, थाना थांदला, जिला झाबुआ।
▪️ मिला माल:
- नगदी 2,44,483 रुपये
- 1 चांदी का कंदौरा
- 1 जोड़ी पायजेब
- 1 चांदी का ब्रेसलेट
- 1 ओप्पो कंपनी का मोबाइल
- नगदी 27,100 रुपये
कुल किमत: 1,47,000 रुपये
▪️सराहनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, उपनिरीक्षक हेमंत कटारे, सउनि. मानसिंह वास्कले, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, आरक्षक महेश मौर्य, अजय चौहान, मुकेश नागर और संदीप बामनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply