उद्यानिकी की नवीन तकनीक सीखने हेतु 30 कृषकों का दल रवाना
उद्यानिकी की नवीन तकनीक सीखने हेतु 30 कृषकों का दल रवाना
उज्जैन,18 फरवरी। उपसंचालक उ़द्यानिकी ने जानकारी दी कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनातंर्गत 30 कृषकों के दल को राज्य के अंदर भ्रमण सह-प्रशिक्षण हेतु मंगलवार को शासकीय रोपणी. कोठी परिसर से श्रीमति शिवानी कुंवर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं श्री पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यान जिला-उज्जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई।
उज्जैन के कृषक 03 दिवसीय भ्रमण सह-प्रशिक्षण में प्रथम दिवस पर धार जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र, धार में प्रशिक्षण एवं प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण करेगें। द्वितीय दिवस पर बड़वानी जिले में टिश्यू कल्चर, लैब बोरलाय, गुरु कृपा नर्सरी, अंजड़ एंव कृषि विज्ञान केन्द्र, तलुन बजट्टा, में प्रशिक्षण एवं भ्रमण करेगें। तृतीय दिवस पर खरगोन जिलें में स्थापित मटर फ्रोजन इकाई का अवलोकन एवं इन्दौर कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण एवं भ्रमण कर वापस उज्जैन लौटेगें।