आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 घंटे सांसद कार्यालय के बाहर बैठी रहीं
महिला बाल विकास में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अपने कार्यस्थल में आ रही सुविधाओं के कारण सांसद कार्यालय के बाहर करीब एक घंटे तक बैठी रहीं। इस दौरान 500 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने अपनी परेशानी बताते हुए प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सांसद अनिल फिरोजिया को सौंपा।
उज्जैन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष उम्मीद तोमर ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मप्र व केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को हितग्राहियों तक पहुंचाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है और कार्यकर्ता बहने इस कार्य को बखूबी अंजाम भी देती हैं। तकनीकी समस्याओं के कारण जो आदेश उच्च अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे हैं, उन्हें पूरा करना मुश्किल हो जाता है। जैसे संपर्क एप में उपस्थिति, फोटो कैप्चर कर ऑनलाइन उपस्थिति डालना और पोषण ट्रैकर सॉफ्टवेयर में हितग्राही की ई केवाईसी करना, जिसके लिए प्रत्येक बार ओटीपी लेना होता है, जो हितग्राही नहीं दे पाते हैं।