बदमाश बोला- शराब पीने के लिए रुपए दे, मैं इस इलाके का दादा हूं
उज्जैन | पंवासा थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने रंगदारी कर युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया नीमनवासा मक्सी रोड निवासी 38 वर्षीय अशोक पिता कैलाश केवट को घर के सामने राहुल उर्फ दरबार पिता दिलीप सिंह ठाकुर निवासी नीमनवासा ने धमकाया। राहुल ने अशोक से कहा कि मैं इस इलाके का दादा-पहलवान हूं। राहुल ने उन्हें रंगदारी कर धमकाया आैर शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। अशोक ने जब उसे रुपए देने से मना कर दिया तो राहुल ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जान से मारने की धौंस देकर राहुल भाग गया। पुलिस ने अशोक की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।