top header advertisement
Home - उज्जैन << पाटीदार समाज बड़नगर रोड पर बनाएगा प्रांतीय कार्यालय

पाटीदार समाज बड़नगर रोड पर बनाएगा प्रांतीय कार्यालय


उज्जैन | पाटीदार समाज की गतिविधियों के संचालन के लिए मप्र में पाटीदार समाज संगठन का स्थाई कार्यालय उज्जैन में खोलने के लिए उज्जैन-बड़नगर फोरलेन पर समाज के भामाशाहों के सहयोग से 3 बीघा जमीन खरीदी है। इसमें शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ शुरू होगा। समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश पाटीदार ने बताया गत दिनों श्री मालवा कुल्मी पाटीदार समाज ट्रस्ट अध्यक्ष शांतिलाल गामी की अगुवाई में उज्जैन-बडनगर फोरलेन पर ग्राम रत्नाखेड़ी (मंगरोला) में पाटीदार समाज के प्रांतीय कार्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन खरीदी है।

इंदौर के दानदाता मनोहर पाटीदार ने 2 बीघा जमीन खरीदी की राशि प्रदान देने की घोषणा की। 1 बीघा जमीन की राशि समाज संगठन एकत्रित करेगा। इस दौरान पूर्व समाज अध्यक्ष द्वय शांतिलाल गामी, अशोक कटारिया, दानदाता मनोहर पाटीदार, समाज के उज्जैन जिलाध्यक्ष श्रीराम पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, मप्र प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार, काशीराम पाटीदार मौजूद थे।

Leave a reply