top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर 'वीर हनुमान' का 3डी स्काई प्रोजेक्शन होगा

रामघाट पर 'वीर हनुमान' का 3डी स्काई प्रोजेक्शन होगा


सोनी सब टीवी पर आने वाले कार्यक्रम 'वीर हनुमान' का 3डी स्काई प्रोजेक्शन 24 फरवरी को शिप्रा नदी के रामघाट पर होगा। इसे सोनी की टीम प्रस्तुत करेगी, जिसमें 3डी स्काई प्रोजेक्शन में हनुमान जी आकाश में उड़ते हुए नजर आएंगे। सम्भवतः ऐसा शो उज्जैन में पहली बार होगा।

सोनी सब भारतीय मनोरंजन जगत में एक क्रांतिकारी कदम उठा रहा है। भारत में एक रिकॉर्ड बनाते हुए चैनल अपने पौराणिक धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ का लॉन्च बिल्कुल अलग तरीके से करने जा रहा है। 24 फरवरी को पवित्र नगरी उज्जैन के रामघाट पर सांसों को थाम लेने वाले स्काई प्रोजेक्शन के साथ इसका शुभारंभ किया जा रहा है।

महाशिवरात्रि से पहले सोनी सब उज्जैन के आकाश में भगवान हनुमान की दिव्य जीवन यात्रा का भव्य 3डी होलोग्राफिक प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा। यह ऐतिहासिक दृश्य 24 फरवरी को शाम 6:45 बजे से रात 10 बजे तक उज्जैन के आसमान में दिखाई देगा, जो भारत में इस तरह का पहला आयोजन होगा। इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए शो के प्रमुख कलाकार आरव चौधरी, सायली सालुंखे, माहिर पांधी और आन तिवारी भी रामघाट पर मौजूद रहेंगे।

Leave a reply