महाकुंभ प्रयागराज में संगम स्नान, फिर महाकाल दर्शन, पुणे, महाराष्ट्र से पधारे श्रद्धालु ने मंदिर विकास कार्यों हेतु भेँट की रु.एक लाख की राशि
प्रयागराज महाकुंभ संगम में पवित्र स्नान के पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आ रहे हैं, इसी क्रम में महाराष्ट्र, पुणे से श्रद्धालुगण श्री हेमंतराव जी प्रयागराज महाकुंभ संगम स्थान से पवित्र स्नान कर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने हेतु मन्दिर पधारे. वे मन्दिर की व्यवस्थाओं से अत्यन्त प्रसन्न हुए. उन्होंने बताया कि 144 वर्षों के दुर्लभ संयोग में संगम स्नान व फिर महाकाल दर्शन से उनका जीवन धन्य हो गया यहां भगवान की साक्षात अनुभूति हुई. मन्दिर सहा. प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी ने उन्हें मन्दिर द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों यथा : निःशुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, पेयजल, दिव्यांग व निःशक्त जन हेतु निःशुल्क ई-कार्ट व व्हीलचेयर सुविधा, चिकित्सा ईकाई, आदि की जानकारी दी. श्री हेमंतराव ने बताया कि उनका जीवन सकारात्मक ऊर्जा से भर गया है. उन्होंने श्री महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया एवं मंदिर के विकास कार्यों हेतु रु. एक लाख की राशि भेँट की साथ ही मन्दिर अधिकारी श्री तिवारी को महाकुम्भ, प्रयागराज संगम-स्थान से लाया गया जल भी प्रदान किया.
श्री तिवारी ने श्रद्धालुगण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.