एलएलबी की परीक्षा में लगातार दूसरे दिन भी तीन नकलची पकड़ाए
विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन में चल रही एलएलबी की परीक्षा में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी नकल करते हुए तीन नकलची छात्र पकड़ाए। तीनों छात्रों के नकल प्रकरण बनाए गए हैं।
विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन में मंगलवार दोपहर चल रही एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान तीन छात्रों को नकल करते हुए ड्यूटी स्टाफ ने पकड़ा। छात्रों के पास से माइक्रो नकल पर्ची के अलावा गाइड भी मिली। पकड़े जाने पर तीनों छात्र वीक्षकों आैर अन्य ड्यूटी स्टाफ के साथ बहस करते रहे। छात्रों ने उन पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया। हालांकि इसके बावजूद तीनों छात्रों की कॉपियां लेकर उनके नकल प्रकरण बनाए गए। इसके पहले सोमवार को भी एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान तीन छात्र नकल करते हुए पकड़ाए थे।