कलेक्टर श्री सिंह बुधवार सुबह से रात तक सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे है
कलेक्टर श्री सिंह बुधवार सुबह से रात तक सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक ले रहे है
कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की
उज्जैन,19 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह बुधवार प्रातः 08 बजे से कृषि एवं कृषि विपणन बोर्ड विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण के कार्य में लापरवाही बरतने पर महिदपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सस्पेंड किया। राष्ट्रीय बायोगैस योजना अंतर्गत लापरवाही बरतने पर उज्जैन अनुभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने बीजों के गुणवत्ता नियंत्रण पर की गई कार्यवाही पर जांच का प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी योजनाओं की समीक्षा कर सभी नए ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों के परिवीक्षा अवधि में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्य नहीं करने वाले सभी ऐसे अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश भी दिए। प्रधान मंत्री खाद्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास तथा बालश्रम के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह योजनाओं की समीक्षा कर सभी भुगतान की फाइल्स प्रत्येक माह की 10 तारीख तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेकटर श्री सिंह ने जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि जिले की सभी आंगनवाड़ी भवनों में विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल एवं क्रियाशील शौचालय मार्च तक सुनिश्चित किए जाए। सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला अधिकारी को नियमित भ्रमण करने के निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर जिला अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को भी निर्देशित किया।
सहकारिता एवं कृषि बैंक विभाग की समीक्षा कर श्री सिंह ने हाउसिंग सोसाइटी लिक्विडेशन के कार्यों की समीक्षा की। इसके पश्चात विभाग की योजनाओं एवं विभाग के कार्यों की गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सहकारी संस्थाओं के ऑडिट की समीक्षा की । विलंब से पत्रक जमा करने वाली सभी सोसायटीज के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एआर ऑडिट को ऑडिट कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने 15 मार्च से पहले ऑडिट पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा ऑडिट कार्य समयसीमा में पूर्ण ना होने पर अधिकारियों की एसीआर में अंकित किया जाने के निर्देश दिए।