top header advertisement
Home - उज्जैन << सांई मंदिर के स्थापना दिवस पर बाबा का अभिषेक पूजन

सांई मंदिर के स्थापना दिवस पर बाबा का अभिषेक पूजन


उज्जैन | अलखधाम नगर स्थित सांई मंदिर का स्थापना दिवस मंदिर समिति ट्रस्ट ने मनाया। इस अवसर पर सांई बाबा का अभिषेक पूजन कर प्रसाद वित​रण किया गया। ट्रस्टी ओम बंसल, श्री सांई समिति के अध्यक्ष रमेश परवाल, प्रेमसिंह यादव, सुरेंद्र मालवीय, हेमंत खंडेलवाल, आरसी परिहार, राजेंद्र पटेल, मोहनलाल शाह, पीयूष मालवीय, प्रकाश धनवानी, दीपक बेलानी, सस्तू गुरु, जनार्दन नातू, सुरेश सोलंकी आदि मौजूद थे।

Leave a reply