संपर्कता सर्वे मोबाईल ऐप का प्रशिक्षण दिया जाएगा
उज्जैन,18 फरवरी। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बारहमासी संपर्कता सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र एवं राज्य प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, सुदूर ग्राम सड़क संपर्क योजना इत्यादि के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पात्रता के अनुसार 500, 250 एवं 100 से अधिक जनसंख्या की बसाहटों को संपर्कता प्रदाय की जा रही है। कार्यकुशलता की दृष्टि से प्रदेश स्तर पर 100 से अधिक जनसंख्या की ऐसी बसाहटें जो बारहमासी सडकों से जुडी नहीं हैं का चिन्हांकन का कार्य मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (MPSeDC) द्वारा सेटेलाईट मैप के माध्यम से किया गया है। चिन्हित बसाहटों का मैदानी स्तर पर भौतिक सत्यापन मोबाइल ऐप 'संपर्कता सर्वे' के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से किया जावेगा|
संपर्कता सर्वे मोबाईल ऐप का प्रशिक्षण जिले में पदस्थ वरिष्ठ प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र जिला उज्जैन द्वारा बुधवार 19 फरवरी को प्रातः 09.00 बजे गूगल मीट के माध्यम से तहसील के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, सहायक यंत्री समस्त एवं समस्त उपयंत्रियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा|