top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवनवरात्रि के तीसरे दिन महाकाल को मखाने की माला अर्पित

शिवनवरात्रि के तीसरे दिन महाकाल को मखाने की माला अर्पित


श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार तड़के चार बजे पट खोलने के पश्चात भस्म आरती में भगवान महाकाल को जल से स्नान कराने के पश्चात मंत्रोच्चार के साथ दूध दही घी शक्कर रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद भांग,चन्दन,सूखे मेवे, सिंदूर आभूषण से मनमोहक श्रृंगार किया गया।

कपूर आरती के बाद भस्म आरती में भगवान गणेश माता पार्वती और कार्तिकेय का पूजन कर भगवान महाकाल को फल और मिष्ठान का भोग लगाया। नंदी हाल में नंदी जी का स्नान,ध्यान, पूजन किया गया, इस दौरान भगवान को भस्म रमाई गई। भस्म आरती में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है। इस दौरान पूरा मंदिर जय महाकाल के जयकारों से गूंज उठा।

Leave a reply