उज्जैन का चामुंडा माता चौराहा भी महापौर के धरने के इंतजार में
बीते दिनों फाजलपुरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई लाइन डेढ़ साल से लीकेज है यह सुनकर पार्षदों के साथ मिलकर सड़क पर धरना दे दिया था,,तो आनंद-फानन में कर्मचारियों ने हाथों-हाथ लिकेज सुधारा तब जाकर उस क्षेत्र के लोगों के घरों में नलों से गंदा पानी आना बंद हुआ,,,,
ऐसा ही कुछ उज्जैन के व्यस्ततम चौराहा में से एक चामुंडा माता चौराहा पर भी स्थिति बनती नजर आ रही है बीते कई दिनों से पीएचई कर्मचारियों द्वारा लिंकेज सुधारने के लिए यहां पर गड्ढा खोदा था ठीक से उसे वापस दुरुस्त नहीं किया साथ ही आज फिर से इसी चौराहे पर अन्य जगह खुदाई शुरू की जिसके चलते देवास गेट से चामुंडा चौराहे से निकलने वाले वाहन रेंगते रहे,,ऐसे व्यस्ततम सड़कों तथा चौराहों पर दिन तथा रात में सुधार कार्य होना आवश्यक हो जाता है,,,