माघ कृष्ण चतुर्दशी को गायत्री शक्तिपीठ पर 1100 लोगों को ब्राह्मी सेवन कराया
उज्जैन- माघ कृष्ण चतुर्दशी को गायत्री शक्तिपीठ पर ब्राह्मी सेवन कराया। ब्राह्मी बूटी मेधा वर्धक है। औषधियों के मानव कल्याणकारी उपयोग की ऋषि प्रणीत विधा को जीवंत बनाए रखने के लिए माघ कृष्ण चतुर्दशी को गायत्री शक्तिपीठ पर ब्राह्मी सेवन कराया। ब्राह्मी बूटी मेधा वर्धक है, यह याददाश्त और समझ दोनों को बढ़ाती है। विद्यार्थियों के साथ सभी उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है। गायत्री शक्तिपीठ पर मंगलवार को 1100 लोगों को ब्राह्मी सेवन करवाया गया।