top header advertisement
Home - उज्जैन << बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने जूतों से रौंदा राष्ट्रीय ध्वज

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने जूतों से रौंदा राष्ट्रीय ध्वज


रविवार गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा था, वहीं उज्जैन के पास नागदा में बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते नजर आए। असिस्टेंट मैनेजर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे जूते पहनकर तिरंगे पर चलते नजर आ रहे हैं। इसके के बाद उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों ने असिस्टेंट मैनेजर पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

नागदा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो रेलवे स्टेशन के पास बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच का बताया जा रहा है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर राधेश्याम दावरे अपनी गाडी से आते हुए दिख रहे हैं। वे झुके हुए राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर गाडी तक राष्ट्र ध्वज का अपमान करते हुए जाते नजर आ रहे हैं। असिस्टेंट मैनेजर के जूतों के नीचे राष्ट्र ध्वज आ रहा है। लेकिन दावरे बिना रुके ध्वज को रौंद रहे हैं। इस दौरान राष्ट्र ध्वज सड़क पर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद असिस्टेंट मैनेजर अपनी गाडी की डिक्की में तिरंगे को रखकर चले जाते हैं।

Leave a reply