top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना स्थल का निरीक्षण किया


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियेाजना का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि उक्त परियोजना का सर्वे कार्य समाप्त हो चुका है और इस पर कार्य प्रारंभ हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि सेवरखेड़ी बेराज की ऊँचाई 21 मीटर है। इस दौरान ईइ जल संसाधन विभाग श्री मयंक सिंह, एसडीए श्री योगेश सेवक, अनुबंधित निर्माणकर्ता संस्थान करन डवलपर्स के दिव्यराज सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परियोजना के संबंध में जो भी अन्य आवश्यक औपचारिकता है तथा अन्य कोई आवश्यकताएं हैं उनके बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए और शीघ्र अतिशीघ्र परियोजना को पूर्ण किया जाए।

Leave a reply