top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत वाटर प्लस के लिए तैयार हो रहे सार्वजनिक शौचालय अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने की वाटर प्लस के कार्यो की समीक्षा

स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत वाटर प्लस के लिए तैयार हो रहे सार्वजनिक शौचालय अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने की वाटर प्लस के कार्यो की समीक्षा


उज्जैन- उज्जैन नगर निगम द्वारा सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत वाटर प्लस शहर के लिए आवेदन किया है जिसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा शुक्रवार को अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह द्वारा उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारियों, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, पीएचई सहायक यंत्री, एफएसटीपी प्लांट प्रभारी एवं एसबीएम कंसल्टेंट की उपस्थिति में की गई। बैठक के आरंभ में उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल एवं कंसल्टेंट श्री रजत यादव द्वारा वाटर प्लस सर्वे के मापदण्डों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों, मूत्रालयों, जल संरचनाओं का सर्वे किया उनकी साफ सफाई एवं रख रखाव का निरीक्षण किया जाएगा साथ ही वाटर प्लस अंतर्गत शहर से उत्सर्जित सीवेज एवं फिकल स्लज का शत प्रतिशत निपटान आवश्यक है। सर्वे जनवरी माह के अंतिम सप्ताह मेें होना संभावित है। अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर के सभी सार्वजनिक- सामुदायिक शौचालय, मूत्रालयों में आधारभूत व्यवस्थाओं, सफाई के साथ वेंडिंग मशीन, इंसीनरेटर, हैंड ड्रायर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही रंगाई, पुताई एवं पेटिंग का कार्य भी किया जाए। आपने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की शहर में स्थापित जल संरचनाओं को प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट से मुक्त करने हेतु विशेष सफाई कार्य किया जाए, इस हेतु एक झील संरक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर जल संरचनाओं की साफ सफाई हेतु 15 से 20 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए तथा उन्हें सफाई से सम्बंधित समस्त आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। नगर पालिक निगम द्वारा वाटर प्लस हेतु तैयारिया आंरभ कर दी गई है कि शहर के सभी सार्वजनिक- सामुदायिक शौचालय, मूत्रालयों में आधारभूत व्यवस्थाओं, सफाई के साथ वेंडिंग मशीन, इंसीनरेटर, हैंड ड्रायर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के  साथ ही रंगाई, पुताई एवं पेटिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। वाटर प्लस अंतर्गत शहर से उत्सर्जित सीवेज एवं फिकल स्लज का शत प्रतिशत निपटान आवश्यक है इस हेतु शहर में 50 - 50 KLD के दो एफएसटीपी प्लांट एवं 83 एवं 92 MLD के STP प्लांट सदावल एवं सुरास में कार्यशील है। वार्ड स्तर पर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग हेतु वार्ड नोडल नियुक्त किए गए है, जिन्हें प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निर्देश प्रदान किए जाकर कार्यों की समीक्षा की जाती है। नाले नालियों की सफाई, स्क्रीनिंग जालियों की उपलब्धता, शिकायतों का SLA  अवधि में निराकरण किया जा रहा है।

Leave a reply