लोक निर्माण समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण एसडीआरएफ मद से निगम द्वारा विभिन्न वार्डो में किया जा रहा नाला निर्माण का कार्य
उज्जैन- नगर पालिक निगम द्वारा एसडीआरएफ मद से वार्ड क्रमांक 13 अंतर्गत वीर दुर्गादास छत्री मार्ग एवं वार्ड क्रमांक 05 अन्तर्गत इंदिरा नगर में 2-2 करोड़़ की लागत से नाला निर्माण कार्य करवाया जा रहा है साथ ही वार्ड क्र. 40 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत 30 लाख की लागत से सीमेंट कांक्रिट सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसका निरीक्षण शुक्रवार को लोक निर्माण समिति प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सदस्य श्री तिवारी द्वारा सम्बंधित ठेकेदार एवं अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यों को समय सीमा से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। नरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री इमरान खान, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, उपयंत्री श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, पार्षद प्रतिनिधि श्री सतीश राठौर उपस्थित रहे।