वार्ड क्र. 50 में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने सूनी नागरिकों की समस्याएं
उज्जैन- मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन के 35 से अधिक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
शुक्रवार को वार्ड क्र. 50 अन्तर्गत ऋषिनगर पानी की टंकी के पास निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की उपस्थिति शिविर का आयोजन हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा कहा गया कि शिविर में आने वाले नागरिकों एवं हितग्राहियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है नागरिक इसका लाभ प्राप्त करते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। आपने शिविर उपस्थित नागरिकों से एक एक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नविता विकास मालवीय, मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल, नगर उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह खींची, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, सर्वश्री सचिन सक्सेना, ओम प्रकाश मोहने, अमित श्रीवास्तव, अमय आप्टे, श्रीमती टीना गुजराती एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।