जनवरी 2022 के बाद की अवैध कालोनी पर कार्यवाही करें - महापौर श्री मुकेश टटवाल योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक में महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उज्जैन- योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति की बैठक शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं प्रभारी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्त, कार्यपालन यंत्री श्री रवि राठौर, श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू एवं भवन अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन निर्देशानुसार जनवरी 2022 के बाद निर्माणाधीन अवैध कालोनियों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए, नक्शे स्वीकृति की प्रक्रिया में सरलीकरण करे ताकि आम लोगों को कोई कठिनाई न हो, बड़े निर्माण कार्यों के लिए भवन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए, बड़े निर्माण कार्यों में नक्शे के विरुद्ध अवैध निर्माण कार्यों की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देश दिए कि घर घर जाकर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जाने हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करे।