top header advertisement
Home - उज्जैन << एन सी सी अधिकारी सुरेश भीमावद को मिला बेस्ट अधिकारी का अवार्ड

एन सी सी अधिकारी सुरेश भीमावद को मिला बेस्ट अधिकारी का अवार्ड


उज्जैन - एन सी सी ग्रुप मुख्यालय इंदौर में अतिरिक्त महानिदेशक मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ भोपाल के मेजर जनरल ए.के. महाजन एवं इंदौर ग्रुप मुख्यालय कमांडर ब्रिगेडियर एस. के चेट्टी 2 mp arty bty NCC उज्जैन के कमान अधिकारी रमेंद्र दत्त शर्मा की उपस्थिति में भारतीय ज्ञानपीठ से एन सी सी अधिकारी सुरेश भीमावद को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया और मेडल प्रदान किया गया । यह सम्मान एन सी सी गतिविधियों, जिले में साहसिक गतिविधियों, सामाजिक गतिविधियों और अन्य उत्कृष्ट कार्य के लिए यूनिट चयनित होकर ग्रुप मुख्यालय की अनुशंसा पर अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल ए.के महाजन द्वारा सुरेश भीमावद को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर भारतीय ज्ञानपीठ के संस्था अध्यक्ष श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ,श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ, विद्यालय निदेशक डॉ. तनुजा कदरे, निदेशक डॉ गिरीश पंड्या, प्राचार्य मीना नागर, नुसरत जहां तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a reply