top header advertisement
Home - उज्जैन << पहली स्टेज में ही घर बैठे पता चल जाएगा कैंसर

पहली स्टेज में ही घर बैठे पता चल जाएगा कैंसर


भारत में यह पहली बार होगा जब यूरिन की कुछ बूंद किट पर डालने से ही कैंसर जैसी घातक बीमारी का पता लग जाएगा। इस किट से 8 प्रकार के कैंसर का पहली स्टेज पर ही पता लगाया जा सकेगा। दरअसल, साउथ कोरिया की कंपनी उज्जैन में कैंसर की प्राथमिक स्टेज का पता लगाने वाली डिटेक्शन किट की यूनिट लगाने जा रही है।

साउथ कोरिया के ईसीडीएस ग्रुप के निवेशकों ने सोमवार को भोपाल में मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने मेडिकल उपकरणों, मेडिकल एआई नैनो टेक्नोलॉजी, बायो पॉलीमर, और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है।

मंगलवार को साउथ कोरिया से 8 सदस्यीय दल उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी पहुंचा। यहां पर एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के निदेशक राजेश राठौड़ ने उनकी अगवानी की। उन्हें विक्रम उद्योगपुरी में बढ़ती उद्योगों की संभावना सहित क्षेत्र की उपयोगिता भी बताई। प्रजेंटेशन से उद्योग लगाने में हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Leave a reply