वाहन दुर्घटना में 2 की मृत्यु तथा 3 घायल, आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन | बड़नगर तहसील के ग्राम बड़गावां निवासी मनोहर पिता प्रकाशचन्द्र की वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस उनके पिता प्रकाशचन्द्र पिता रमेशचन्द्र को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है। इसी तरह महिदपुर तहसील के ग्राम रामसरा निवासी लालू की पत्नी श्रीमती रेशमबाई आगर रोड की तरफ से घोंसला चौपाटी की ओर पैदल आ रही थी, उस समय वाहन दुर्घटना में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृतक के वैध वारिस पति लालू पिता भुवान को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
इसी प्रकार महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला निवासी श्री भारत पिता पर्वतलाल की घट्टिया मेन चौराहे से आगर रोड तरफ से आते समय वाहन दुर्घटना में घायल होने पर 7500 रुपये, खाचरौद तहसील के ग्राम नरेड़ीपाता निवासी श्रीमती रंभाबाई पति गणपत की नरेड़ीपाता मार्ग में वाहन दुर्घटना में घायल होने पर 7500 रुपये तथा ग्राम कनवास निवासी पप्पू पोरवाल पिता लक्ष्मीनारायण एवं अन्तिम पिता रमेश पांचाल की खाचरौद से कनवास आते समय रतलाम मार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल होने पर पप्पू एवं अंतिम को पृथक-पृथक 7500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने सम्बन्धित व्यक्तियों के खातों में स्वीकृत राशि अन्तरित कर दी गई है।