भगवान महाकालेश्वर की पांचवी एवं छटी सवारी के लिये मजिस्ट्रेट्स के ड्यूटी आदेश जारी
उज्जैन | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली पांचवी सवारी 3 अगस्त एवं छटी सवारी 10 अगस्त के लिये रूटचार्ट अनुसार मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उक्त मजिस्ट्रेट मन्दिर के आन्तरिक एवं बाह्य दोनों क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
भगवान महाकालेश्वर की पांचवी एवं छटी सवारी रूटचार्ट अनुसार श्री महाकालेश्वर मन्दिर से प्रस्थान कर बड़ा गणपति मन्दिर, हरसिद्धि चौराहा, झालरिया मठ, सिद्धाश्रम, रामघाट व तदोपरान्त वापस रामघाट से रामानुजकोट तिराहा, हरसिद्धि की पाल, राम मन्दिर, हरसिद्धि चौराहा होते वापस श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार सभा मण्डप में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट श्री संजीव साहू, सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल की ड्यूटी लगाई गई है। महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार से बड़ा गणपति से हरसिद्धि चौराहा तक एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम व सुश्री भूमिका जैन की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह हरसिद्धि चौराहा से झालरिया मठ तक डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते की ड्यूटी लगाई गई है। झालरिया मठ से सिद्धाश्रम तक तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी, नायब तहसीलदार श्री नवीन छलोत्रे को तैनात किया गया है। सिद्धाश्रम से रामघाट तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री अनु जैन की ड्यूटी लगाई गई है।
रामघाट की व्यवस्था के लिये नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, डिप्टी कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामघाट से हरसिद्धि पाल तक डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप शिवा, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे एवं हरसिद्धि की पाल से महाकालेश्वर मन्दिर तक एसडीएम घट्टिया श्री गोविन्द दुबे, नायब तहसीलदार श्री लोकेश चौहान व सुश्री प्रियंका मिमरोट की ड्यूटी लगाई गई है।