मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोक गमन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता श्री पूनमचंद जी का लगभग 100 वर्ष की आयु में आज शाम निधन हो गया। । विगत दिवस मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन आकर उनसे भेंट भी की थी। । गीता कालोनी निवास पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम समय में उनके बड़े पुत्र श्री नन्दलाल यादव ,श्री नारायण यादव,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। स्वर्गीय श्री पूनमचंद पिता स्व.रामचंद्र जी यादव ने संघर्ष से परिवार खड़ा किया, तीन पुत्र, दो पुत्रियां, नाती,पोते, परनाती,प्रपोत्र से संपन्न परिवार छोड़ आज उनका देवलोक गमन हुआ। अंतिम यात्रा----- धर्म,कर्म,तप और त्याग की प्रतिमूर्ति, सम्पूर्ण यादव परिवार के आधार स्तम्भ और जीवंत कर्म चेतना के प्रतीक, साहस और संघर्ष ही जिनके जीवन का इष्ट रहा- पूज्य स्वर्गीय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोक गमन 3 सितम्बर 2024 को हुआ,उनकी अंतिम यात्रा 4 सितम्बर 2024 को प्रातः 11.30 बजे उनके निवास गीता कॉलोनी,अब्दालपुरा, उज्जैन से प्रारंभ होगी। अंतिम संस्कार शिप्रा तट भूखीमता मंदिर के पास होगा। शोकाकुल श्री नंदलाल यादव,श्री नारायण यादव, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव , श्रीमती शांति यादव,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,श्री गोविंद यादव,श्री निलेश यादव व समस्त यादव परिवार।