वेज चीज सेंडविच के अंदर निकला कॉकरोच
नानाखेड़ा क्षेत्र में संचालित होने वाले एक रेस्टोरेंट में दो युवकों ने वेज चीज सेंडविच का ऑर्डर दिया। जब घर ले जाकर युवकों ने सेंडविच निकाला तो उसके अंदर से मरा हुआ कॉकरोच निकला। युवकों ने वापस रेस्टोरेंट जाकर संचालक को इसकी शिकायत की। इसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की गई। खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल लिया।
नानाखेड़ा के विद्यापतिनगर में संचालित होने वाले सागर गेरे रेस्टोरेंट में दो युवक यश वाणी और रवि बेदी ने सोमवार को एक वेज चीज सेंडविच का ऑर्डर दिया था। 120 रुपए के वेज चीज सेंडविच का पार्सल लेकर घर आ गए। घर पर जब यश ने सेंडविच खाना शुरू किया तो अचानक उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई बाल उनके मुंह में आ रहा है। जब यश ने सेंडविच को बीच से खोलकर देखा तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच था। इसके बाद यश और रवि सेंडविच को लेकर वापस रेस्टोरेंट गए और रेस्टोरेंट संचालक को सेंडविच में कॉकरोच होने की शिकायत की।
रेस्टोरेंट संचालक ने उन्हें इसके बदले दूसरा सेंडविच देने को भी कहा लेकिन दोनों युवक नहीं माने। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सेंडविच के अंदर कॉकरोच के फोटो और वीडियो शेयर कर दिए। साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की। खाद्य एवं औषधि प्रशासक बसंतकुमार शर्मा ने बताया शिकायत मिलने पर अधिकारियों को भेजकर सेंडविच का सैंपल लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।