सन्तोष सुपेकर हैदराबाद में सम्मानित
सन्तोष सुपेकर हैदराबाद में सम्मानित
उज्जैन | शहर के लेखक सन्तोष सुपेकर को उनके लघुकथा संग्रह ' अपकेन्द्रीय बल ' हेतु हैदराबाद की साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति , कादम्बिनी क्लब हैदराबाद तथा ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया द्वारा आचार्य कृष्ण दत्त लघुकथा लेखन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | जानकारी देते हुए सरल काव्यांजलि के राजेन्द्र देवधरे 'दर्पण' ने बताया कि
अतिथि आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री विश्वजीत सपन, ख्यात कवि श्री अरुण कमल , सम्पादक -पुष्पक साहित्यिकी डॉ. अहिल्या मिश्रा , श्री प्रदीप दत्त तथा डॉ. सुरभि दत्त ने शॉल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व नकद राशि प्रदान कर सुपेकर को सम्मानित किया |
द्वितीय सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में उन्होंने कविता पाठ भी किया |