महाशिवरात्रि से पहले 'महाकाल चलो' सॉन्ग रिलीज
मंगलवार को महाकाल चलो भक्ति गीत रिलीज़ किया गया, जिसमें फिल्म स्टार अक्षय कुमार और गायक पलाश नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस गाने में उज्जैन के महाकाल मंदिर और महाकाल लोक भी दिखाई दे रहे हैं।
महाशिवरात्रि से ठीक पहले अक्षय कुमार का यह गाना रिलीज होने के बाद यू-ट्यूब पर मात्र दो घंटे में इसे 12 हजार से अधिक लोगों ने देखा है, साथ ही 10 हजार से अधिक लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इसे इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में दो बार महाकाल मंदिर आ चुके हैं। वे OMG-2 फिल्म का हिस्सा भी रहे हैं, जिसकी शूटिंग महाकाल मंदिर में हो चुकी हैं।
18 फरवरी को रिलीज हुआ गाना "महाकाल चलो" में वे महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। गाने के पोस्टर में अक्षय कुमार ने शिवलिंग को पकड़ रखा है और महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें।" इसके बाद इस गाने को रिलीज कर दिया गया। एक दिन पहले अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, महाकाल चलो कल रिलीज़ हो रहा है।"