top header advertisement
Home - उज्जैन << नए गेहूं के शुरुआती भाव में महंगाई की लहर, मंडी में नया लोकवन 3301 रुपए में बिका

नए गेहूं के शुरुआती भाव में महंगाई की लहर, मंडी में नया लोकवन 3301 रुपए में बिका


नए गेहूं के शुरुआती भाव से तेजी की लहर चल निकली। सोमवार को मंडी नीलाम में करीब 1100 क्विंटल नया गेहूं किसान बेचने लाए। मंडी नीलामी में टॉप क्वालिटी का लोकवन गेहूं 3301 रुपए प्रति िक्वंटल बिक गया। दो साल से तेजी वाले भाव पर बिक रहा। गेहूं इस वर्ष भी उछाल वाले भाव लाकर करोड़ों रुपए का स्टॉक भी करवाया। इधर, सरकार भी अब टेंडर का गेहूं तादाद बढ़कर बेच रही है। 19 फरवरी का ढाई लाख क्विंटल का गेहूं टेंडर अब तक का सबसे सबसे सस्ता टेंडर भाव का खुल सकता है। इधर, इंदौर, देवास, बड़नगर, महिदपुर, आगर और उज्जैन में नए गेहूं की आवक बढ़ने के साथ क्वालिटी वाला गेहूं बिकने आ रहा है। तीन साल में एक कृषि उपज के भाव पलट जाते हैं। इस बार 3 साल के बाद का दौर है।

गेहूं की उपज अच्छी से अच्छी होने से पैदावार भी बंपर हो जाएगी। गांव गांव में ऊंचाई वाले इलाकों की गेहूं उपज की कटाई शुरू हो चुकी है। गांव छीतरदेवी के करणसिंह पटेल ने बताया अभी तक गेहूं में कोई बीमारी नहीं लगी है। अगले हफ्ते से खेतों में गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी। सरकार को प्रदेश सरकार का प्रोत्साहन शामिल करें तो समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल का होता है।

Leave a reply