top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन और 50 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग व खाद्य विभाग के अंतर्गत अधिक शिकायतें लंबित पाई जाने पर कलेक्टर ने अगले तीन दिनों में इनका निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि इसे आगामी 15 मार्च तक शत प्रतिशत पूरा करना है। वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्रेशन 61.33 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने इसे निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी शाम के समय गांव में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाएं । फसल गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा के दौरान समस्त तहसीलदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की तैयारीयों की समीक्षा की गई। उनके द्वारा नगर पालिका निगम को पार्किंग स्थल से लेकर मंदिर मार्ग और आसपास के स्थलों की साफ सफाई करवाई जाने के निर्देश दिए गए। वन विभाग को निर्देश दिए गए कि कर्क राज पार्किंग से लेकर मंदिर मार्ग और आसपास के घाटों पर मधुमक्खी के छत्तों को चिन्हांकित किया जाकर हटाया जाए। मंदिर परिसर में आकस्मिक उपचार केन्द्र व दवाइयों की संपूर्ण व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया। कलेक्टर ने एमपीईबी को निर्देश दिए कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक स्थल पर विद्युत संबंधी समस्या ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। जहां से लोगों का मूवमेंट होगा वहां बैकअप जनरेटर की व्यवस्था करवाई जाए। शक्ति पथ को पेंट करवाया जाए, पीडब्ल्यूडी के द्वारा बैरिकेडिंग समय पर करवाई जाए। नीलकंठ द्वार पर दिव्यांग जनों की एंट्री की व्यवस्था की जाए। काल भैरव मंदिर पर भी अतिरिक्त अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी प्रोटोकॉल अधिकारी महाकालेश्वर मंदिर में अपने स्तर से उपस्थित नहीं रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी शनिचरी अमावस्या पर्व पर प्रत्येक विभाग आगामी सिंहस्थ 2028 महापर्व के अंतर्गत अपने विभाग की योजना का मिनी इंप्लीमेंटेशन करेगा। कलेक्टर द्वारा कान्ह डायवर्सन परियोजना की प्रगति, घाट निर्माण, साथ ही अन्य घाटों के रिनोवेशन कार्य, व सेवरखेड़ी- सिलारखेड़ी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा विक्रमादित्य और विक्रम व्यापार मेले की तैयारीयों की समीक्षा की गई। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल से संबंधित समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। पशुपालन विभाग के अंतर्गत 1962 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस के जिले में कार्य किए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समस्त विभागों की अंतर्गत योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा उनके द्वारा की आने वाले दिनों में की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एडीएम और प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे और समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply