सीईओ जिला पंचायत के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के साथ समीक्षा बैठक की गई
उज्जैन- आज दिनांक 17 फ़रवरी 2025 को श्रीमती जयती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के मेदानी अमले, परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक ली गई | बैठक में मुख्यतः जिले में जनगणना 2011 के अनुसार वर्ष 2024 हेतु अनुमानित हितग्राही संख्या के विरुद्ध पंजीकृत हितग्राहियों की स्थिति में सुधार कर, कोई भी हितग्राही वंचित नहीं रह पाए, साथ ही आधार सत्यापित हितग्राहियों में फेस कैपचर एवं E-KYC की मैदानी स्तर पर आगामी 02 दिवस में सेक्टरवार प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करे| ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र जो की किराये के भवनों मे संचालित है तथा वहाँ स्वच्छ पेयजल, क्रियाशील शौचालय एवं विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, ऐसे केन्द्रो को चिन्हाकित कर आगामी एक माह मे उपरोक्त सभी सुविधा उपलब्ध हो ऐसे भवन मे स्थानांतरित करना सुनिश्चित किया जाए | इसके अतिरिक्त टीएचआर और गर्म नाश्ता, भोजन के हितग्राहियों को पोषण ट्रैकर पोर्टल पर दर्ज करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए | आंगनवाड़ी सेवाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने एवं पोषण कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु पोर्टल पर हितग्राहियों के पोषण संबंधी जानकारी को अपडेट करने से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी हितग्राहियों को उचित पोषण उपलब्ध हो सके