बाबा महाकाल की पालकी उठाने वालों का हुआ सम्मान
उज्जैन- श्री भूपेन्द्रजी महाराज भोपालवाले की ओर से बाबा श्री महाकालेश्वर की पालकी उठाने वाले कहारों के अध्यक्ष हेमराज कहार, पालकी प्रमुख प्रशान्त चन्देरी, किशन कहार, राहुल कहार सहित अन्य कहार बंधुओं का पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। पालकी प्रमुख प्रशान्त चन्देरी ने पालकी उठाने वाले कहार बंधुओं के पैर धुलवाकर सभी का अभिवादन किया। जिसमें गौतम नागर, गोविन्द बैरागी, नंदू बैरागी, बंटी यादव, आकाश त्रिवेदी, रविन्द्र पटेल, मयंक एवं गौतम नागर मित्र मंडली का सहयोग रहा।