top header advertisement
Home - उज्जैन << जिन गौशालाओं का पंजीयन नहीं हुआ है, ऐसी गौशालाओं का चिन्हांकन किया जाये कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली

जिन गौशालाओं का पंजीयन नहीं हुआ है, ऐसी गौशालाओं का चिन्हांकन किया जाये कलेक्टर ने ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल
भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में
सीईओ जिला पंचायत सुश्री जयति सिंह व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में निर्देश
दिये गये कि जनपद पंचायतों में ऐसी गौशालाएं जिनका पंजीयन नहीं हुआ है, उनका चिन्हांकन किया जाये।
सभी सीईओ जनपद पंचायत वहां जाकर निरीक्षण करें तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये गये कि ऐसे स्व-सहायता समूह जो संचालन के
लिये तैयार हैं, उनका चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों में जो भी विकास के
कार्य शेष हैं, उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों का निराकरण
शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाये। विशेषत: नरेगा से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक वेस्ट हटाये जाने की कार्यवाही शीघ्र-
अतिशीघ्र की जाये। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply