top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये

कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय
तल स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में आये विभिन्न मामलों का शीघ्र-
अतिशीघ्र तथा समय-सीमा में निराकरण करने के लिये अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।
ढांचा भवन निवासी कैलाश मालवीय ने आवेदन देकर शिकायत की कि एक आपराधिक प्रवृत्ति के
दबंग व्यक्ति द्वारा क्षेत्र में कई लोगों और दुकानदारों को परेशान कर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने
का प्रयास किया जा रहा है। इनके द्वारा आम लोगों को ब्याज पर रुपये उधार देकर धोखे से उनकी सम्पत्ति
को हड़प करने का प्रयास किया जा रहा है। अत: सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर पुलिस
अधीक्षक को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी सोहनबाई पति रतनलाल ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन
करती हैं, अत: उनका राशन कार्ड बनवाया जाये, ताकि वे शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें।
झिरन्या तहसील घट्टिया निवासी ईश्वर आंजना ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत झिरन्या में नई
आबादी में दो साल पहले विद्युत विभाग से डीपी स्वीकृत हुई थी, जो आज दिनांक तक क्षेत्र में नहीं लगाई
गई है। इस वजह से स्थानीय निवासियों को बहुत समस्या हो रही है। इस पर एमपीईबी के एसई को उचित
कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम हैदरपुरा तहसील माकड़ोन निवासी ईश्वर ने आवेदन दिया कि गांव में निर्मित सामुदायिक
भवन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। साथ ही भवन में अपने परिवार के साथ
निवास करना प्रारम्भ कर दिया गया है। मना करने पर ग्रामवासियों के साथ अनावेदक द्वारा अभद्र व्यवहार
किया जा रहा है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये।
ग्राम देहटा तहसील बड़नगर निवासी मोड़सिंह ने आवेदन दिया कि गांव में उनके स्वामित्व का एक
भूखण्ड है। उसके पास से एक शासकीय रास्ता बना हुआ है। इस पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध
कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रार्थी के अलावा गांव के अन्य लोगों को भी इस वजह से
आवागमन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है। अत: सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कार्यवाही की जाये। इस
पर अपर तहसीलदार इंगोरिया को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम आलाखेड़ा तहसील झारड़ा निवासी ईश्वर सिंह ने आवेदन दिया कि गांव में उनके स्वामित्व की
कृषि भूमि है। उस पर उनके पुत्र द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर भूमि को अपने नाम दर्ज करा लिया
गया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भूमि का विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर
एसडीएम महिदपुर को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत घोंसला तहसील घट्टिया के कैलाशदास ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि
भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। प्रार्थी की आजीविका का साधन एकमात्र

उक्त भूमि ही है। अत: उस पर से कब्जा हटवाया जाये। इस पर तहसीलदार घट्टिया को जांच कर
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार कलेक्टर, एडीएम श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, सीईओ जिला
पंचायत सुश्री जयति सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply