फ्रीगंज की प्रसूताओं की डिलीवरी माधवनगर अस्पताल में होगी, चरक रैफर किया तो ठोस कारण बताना होगा
पुराने शहर की प्रसूताओं की डिलीवरी के लिए चरक भवन तय है लेकिन फ्रीगंज नए शहर की प्रसूताओं को अब चरक नहीं आना होगा। उनकी डिलेवरी माधवनगर अस्पताल में ही कराई जाएगी। यहां सीजर भी होंगे। माधवनगर अस्पताल में चरक की तरह ही ऑपरेशन से लेकर आईसीयू व अन्य सुविधाएं मुहैया करा दी गई है। इसके बावजूद भी अगर यहां से किसी प्रसूता को रैफर किया जाता है तो पहले वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ से रैफर का कारण लिखवाना होगा।
सोमवार को माधवनगर अस्पताल में दो नार्मल डिलेवरी कराई गई, जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार पटेल व सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने माधवनगर में प्रसूति वार्ड की व्यवस्था देखी और डॉक्टर से लेकर नर्स और कर्मचारियों समेत आशा कार्यकर्ता व एएनएम को निर्देश दिए कि दक्षिण क्षेत्र की प्रसूताओं को अब माधवनगर में ही डिलेवरी कराना है। हर माह माधवनगर में 100 डिलीवरी कराएं। चरक में किसी को बिना कारण रैफर नहीं करेंगे। चरक जितनी सुविधाएं अब माधवनगर अस्पताल में भी कर दी गई है इसलिए यहीं पर सामान्य डिलीवरी और ऑपरेशन होंगे।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने माधवनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए प्रसूति वार्ड में भर्ती जच्चा-बच्चा के हाल पता किए। इस दौरान वहां भर्ती प्रसूता और उनके परिजनों से ये भी पूछा कि डिलीवरी कराने के लिए कोई पैसा तो नहीं मांग रहा। यहां से चरक ले जाने के लिए तो किसी ने दबाव तो नहीं बनाया था। मरीजों के बाद अस्पताल स्टॉफ से भी बात की व कहां कि प्रसूताओं को भरोसा दिलाएं कि माधवनगर में पर्याप्त सुविधाएं है और बेहतर तरीके से यहां भी डिलीवरी कराई जा सकती है, जिससे कि नए व पुराने शहर की डिलेवरी की व्यवस्था दो हिस्सों में बांटे जाने से किसी एक अस्पताल में अतिरिक्त प्रसूताओं का भार नहीं आएगा व उन्हें इलाज भी बेहतर दे पाएंगे।