अच्छा रिजल्ट दिलाने वाली शिक्षिका तिवारी को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
शासकीय कन्या उमावि सराफा की जीव विज्ञान विषय की उच्च माध्यमिक शिक्षिका ज्योति तिवारी को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल सम्मानित करेंगे। वे सतत 8 वर्षों से विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय का बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत देते हुए अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्र में नवाचारी शिक्षक के रूप में जिले में कार्य कर रही है। अध्ययन अध्यापन के साथ राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय इन विषयों की एसआरजी (स्टेट रिसोर्स पर्सन) भी है और शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रही है।
साल 2019 में कैंसर जैसे रोग से ग्रसित होने के बावजूद अपनी धनात्मक इच्छा शक्ति के चलते सतत अध्यापन में नवाचार करती रही। ऑनलाइन अध्यापन स्किल के साथ जीव विज्ञान विषय के कठिन टॉपिक्स को सरल तकनीक से अध्यापन के लिए यूट्यूब चैनल भी विद्यार्थी हित में डेवलप की है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए तिवारी को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा।