top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान महाकाल की प्रमुख सवारी का द्वारकाधीश के आंगन में वंदन, पूजन

भगवान महाकाल की प्रमुख सवारी का द्वारकाधीश के आंगन में वंदन, पूजन


श्रावण, भादौ माह में निकाली जाने वाली महाकालेश्वर की सवारियों के क्रम में भादौ की आखिरी और प्रमुख सवारी सोमवार को निकली। डिंडोरी के जनजातीय समूह की प्रस्तुति, रामघाट पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, मलखंभ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन, युवतियों के शस्त्र कला कौशल के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पालकी पूजन के साथ झांझ-मजीरे बजाए।सात किलोमीटर मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पालकी में विराजमान चंद्रमौलेश्वर स्वरूप के दर्शन के लिए छह से सात घंटे तक खड़े रहे। पालकी रात 8 बजे द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंची। जहां सिंधिया ट्रस्ट की ओर से परंपरागत पूजन किया गया। इस दौरान श्री हरि के गुणगान के साथ शिव स्तुति की। फोटो : अशोक मालवीय

Leave a reply