रविवार को उज्जैन में श्री विश्वकर्मा गुजराती सुथार समाज मालवा मप्र की बैठक आयोजित हुई
उज्जैन- रविवार को उज्जैन में श्री विश्वकर्मा गुजराती सुथार समाज मालवा मप्र की बैठक आयोजित हुई। श्री विश्वकर्मा गुजराती सुथार समाज मालवा मप्र की बैठक में विश्वकर्मा सुथार समाज के 5 से अधिक जिलों के समाजजन सम्मिलित हुये। अशोक शर्मा को मालवा केंद्रीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।