आज भगवान बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी
उज्जैन- आज भगवान बाबा महाकाल की भादो महीने की आखिरी सवारी निकलेगी। आज निकलने वाली शाही सवारी में 70 भजन मंडलियां, झांकियां, जनजातीय लोक कलाकारों के दल, 4 बैंड, महाकाल के पांचों स्वरूप, सीआईएसएफ की सशस्त्र टुकड़ी सम्मिलित होगी।