सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी में स्नान
भादो मास की सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का जल स्तर बढऩे के कारण किसी भी श्रद्धालु को घाट पर स्नान के लिए नही जाने दिया। शिप्रा घाट की ओर जाने वाले रास्ते में बेरिकेट्स लगाकर यहां पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई है। वहीं सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में फव्वारें लगाकर पर्व स्नान कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सोमकुंड पर स्नान कर तीर्थ पर दान पुण्य तथा पितृ कर्म किया। इस दौरान महाकाल मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी दर्शन के लिए भीड़ लगी है। संयोग से सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी होने से श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक शहर में रहेगी।