खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
उज्जैन जिले महिदपुर तहसील के ग्राम गोगापुर में स्थित गिट्टी खदान में ग्राम कानाखेड़ी के चार युवक शनिवार शाम के समय नहाने गए थे। उनमें से एक युवक पैर फिसलने से खदान में डूब गया था। सूचना के बाद रात में खदान में शव निकालने के लिए सर्चिंग किया गया, लेकिन अंधेरा होने से रेस्क्यू बंद करना पड़ा। रविवार को उपकरणों के साथ रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। तीन घंटे की मेहनत के बाद युवक का शव को बाहर निकाला। रेस्क्यू आपरेशन की सूचना मिलने के बाद होमगार्ड व एसडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ने प्रशंसा कर टीम को पुरस्कृत किया है।