top header advertisement
Home - उज्जैन << गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब, दो गेट एक मीटर तक खोले गए

गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब, दो गेट एक मीटर तक खोले गए


उज्जैन: शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य स्रोत गंभीर बांध शुक्रवार को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ लबालब हुआ गंभीर बांध के दो गेट एक मीटर तक खोले गए गंभीर बांध पर 2100 एमसीएफटी की क्षमता मेंटेन करते हुए पानी का आकलन किया गया।
गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर जाने पर रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, जल कार्य समिति के प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रातः 09.00 बजे गंभीर बांध स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए चुनरी अर्पित की जाएगी साथ ही गंभीर बांध अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर जाने पर बिलेश्वर महादेव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया जाएगा।
     गंभीर बांध के प्रभारी अधिकारी श्री अशोक शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे गेट नंबर 03 को 25 सेंटीमीटर एवं 11.45 पर पुनः 25 सेंटीमीटर तक खोला गया। इस प्रकार गेट नंबर 03 आधा मीटर तक खुला रहा। तत्पश्चात शाम 4ः30 बजे गेट नंबर 2 आधा मीटर तक खोला गया। गंभीर बांध पर पानी की आवक निरंतर जारी रही और पानी के लेवल को मेंटेन रखा गया।

Leave a reply