top header advertisement
Home - उज्जैन << धोखाधड़ी‎ का मामला: फर्जी टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी‎ का मामला: फर्जी टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


उज्जैन सहित चार जिलों में फर्जी टेंडर बनाने और फर्जी वर्क ऑर्डर जारी करने का खुलासा हो गया है। इसमें पुलिस ने तीन माह से फरार धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी हिमांशु खरे निवासी इंदिरानगर आगर रोड को गिरफ्तार किया है।

आरोपी आगर रोड पर मेडिकल कॉलेज के समीप ढाबे पर छिपा हुआ था। उसके पास से पुलिस को 2-3 हजार रुपए व मोबाइल मिला है। ठेके के नाम पर ली गई राशि की रिकवरी होना बाकी है। आरोपी व उसके साथी ने प्रॉपर्टी के काम के साथ में बिजली कंपनी में मीटर टेस्टिंग के ठेके लेने के नाम पर करीब 35 लाख की धोखाधड़ी की थी। इसमें आरोपियों ने फर्जी वर्क ऑर्डर भी बना लिए थे। आरोपियों ने गानका ग्रुप के नाम से फर्म बनाकर उज्जैन के साथ में इंदौर, धार, रतलाम आदि जिलों में फर्जी टेंडर तक बना लिए थे।

Leave a reply