शाही सवारी व सोमवती अमावस्या पर्व के लिए होमगार्ड ने किये पुख्ता इंतजाम
उज्जैन- सोमवार 2 अगस्त को महाकाल की शाही सवारी व सोमवती अमावस्या का
स्नान होने से उज्जैन में लाखो की संख्या में श्रदालु आने की संभावना है। श्रदालु सोमवती अमावस्या पर
सोमतीर्थ, रामघाट, त्रिवेणी, एवं कैडी पैलेस सहित मोक्षदायिनी शिप्रा के विभिन्न घाटों पर स्नान हेतु
आयेंगे। श्रदालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने शिप्रा के विभिन्न
घाटों के निरीक्षण उपरांत कार्यालय में स्थित ईओसी कक्ष में मीटिंग आयोजित कर घाट सुरक्षा व्यवस्था हेतु
अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आधिकारी एवं कर्मचारियों की घाटवार जिम्मेदारी
सुनिश्चत की। घाट सुरक्षा व्यवस्था हेतु उज्जैन से होमगार्ड/एसडीईआरएफ के 140 अधिकारी/कर्मचारियों एवं
जवानों की तैनाती शिप्रा के विभिन्न घाटों पर आठ मोटरबोट, 150 लाईफबाय, 180 लाईफ जैकेट सहित
अन्य आवश्यक आपदा उपकरण के साथ शिफ्टवार दो दिवस के लिए की गई है।
श्रदालुओं की संख्या को देखते हुए महानिदेशक होमगार्ड द्वारा इंदौर से एसडीईआरएफ का ण्क
प्लाटून दो दिवस के लिए होमगार्ड कार्यालय उज्जैन को उपलब्ध कराया गया है। इंदौर से उपलब्ध कराये
जवानों की ड्यूटी भी घाट सुरक्षा हेतु शिफ्टवार रामघाट पर लगाई गई है। इसके अतिरिक्त सोमवती
अमावस्या पर विशेष प्रशिक्षित 150 आपदा मित्रों की ड्यूटी भी आवश्यक आपदा बचाव उपकरणो के साथ
शिप्रा के विभिन्न घाटों पर लगाई गई है।
जिला सेनानी श्री जाट ने बताया श्रावण मास में बाबा महाकाल की सवारी सहित अन्य दिनों में बड़ी
संख्या में श्रदालुओं ने शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाई। घाट पर तैनात एसडीईआरएफ/होमगार्ड जवानों ने
सम्पूर्ण लगन एवं कर्मठता से ड्यूटी निष्पादित कर श्रावण मास में बगैर कोई हादसा घटित हुए श्रावण मास
के स्नान को सफल बनाया एवं विगत माहो में घाट पर डूब रहे 87 से अधिक नागरिको को जवानो ने
अपने प्राणों की परवाह न करते हुए जीवित बचाया। श्री जाट ने कहा आगामी सोमवती एवं शाही सवारी के
अवसर पर होमगार्ड / एसडीईआरएफ की टीम इसी कर्मठता से डियूटी संपादित कर पर्व को सफल बनायेगी।